बिजली आफिस से बबरिया तक अब रिकार्ड में नहीं रह गई नहर भूमि
(अय्यूब कुरैशी)
सिवनी (साई)। लगभग 31 साल पहले प्रदेश के भूखण्डों को व्यवस्थित कराये जाने के उद्देश्य से चलाये गये बंदोबस्त अभियान के दौरान राजस्व विभाग के बंदोबस्त प्रभाग के द्वारा शहरी सीमा को छोड़कर ग्रामीण अंचलों में सरकारी भूमि का चिन्हांकन नये सिरे से करवाया गया था। इसी दौरान बिजली कार्यालय से बबरिया तक का नहर का हिस्से की भूमि को अन्य मद में समाहित कर दिया गया।
मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अमले ने बबरिया रोड की ओर रूख किया। इस दौरान एसपी बंग्ले से अपर बैनगंगा कॉलोनी तक सड़क के दोनों ओर नापज़ोख कर अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया। अनेक स्थानों पर कम ज्यादा माप के कारण कई बार विषम परिस्थितियां भी बनती दिखीं।
सहायक कलेक्टर श्री श्यामवीर एवं राजस्व अधिकारियों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान विवाद और भ्रम पर से कुहासा हटाते हुए वस्तु स्थिति स्पष्ट की है। राजस्व अधिकारियों ने बताया कि बबरिया रोड क्षेत्र में कुछ स्थानों पर पूर्व की ओर पचास फीट तो कुछ स्थानों पर चालीस फीट की नपाई की जा रही है।
राजस्व अधिकारियों की मानें तो 1988 में राजस्व रिकॉर्ड को दुरूस्त करने के लिये बंदोबस्त व्यवस्था को अस्सी के दशक में लागू किया गया था। इस दौरान लगान एवं राजस्व संग्रहण के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में चकबंदी जैसे अभियान भी चलाये गये थे। इस व्यवस्था में सिवनी का वर्तमान शहरी क्षेत्र भी प्रभावित हुए बिना नहीं है।
अधिकारियों ने आगे बताया कि 1988 के पूर्व सिवनी शहर में अनेक हिस्से जो नगर पालिका क्षेत्र का हिस्सा हैं, उस दौरान ग्राम पंचायतों के अधीन हुआ करते थे। इस कारण इन क्षेत्रों में सरकारी भूमि की मद भी परिवर्तित कर उस भूमि को अन्य मद में शामिल िकर दिया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि एसपी बंग्ले से बबरिया रोड पर वर्तमान बिजली ऑफिस के आगे वाला हिस्सा उस दौर में बबरिया ग्राम पंचायत का हिस्सा हुआ करता था। बंदोबस्त के दौरान बबरिया से बिजली कार्यालय तक की नहर के हिस्से को अन्य मद में समाहित कर दिया गया था, जिसके चलते वर्तमान में सड़क के पूर्वी हिस्से में इस पूरे स्थान पर नहर भूमि नहीं रह गयी है।
अधिकारियों ने स्पष्ट करते हुए बताया कि इसी के चलते एसपी बंग्ले से बबरिया रोड पर भ्रम की स्थिति बन रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि बिजली विभाग के कार्यालय के पास से पश्चिम की दिशा में नगर पालिका की पुरानी सीमा वाले क्षेत्र में नहर की भूमि अस्तित्व में है।
अधिकारियों ने बताया कि इसी के चलते बबरिया से बिजली कार्यालय तक सड़क के मध्य से दोनों ओर चालीस – चालीस (कुल अस्सी फीट) फीट की भूमि के उपरांत किये गये कच्चे – पक्के निर्माण अतिक्रमण जद में हैं, वहीं बिजली ऑफिस से एसपी बंग्ले तक सड़क के उत्तर में पचास फीट एवं दक्षिण में तीस फीट की माप की गयी है। इसे और साफ करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क के मध्य से दोनों ओर तीस – तीस फीट की माप की जा रही है पर पूर्वी भाग में नहर के कारण बीस फीट अधिक इस तरह पचास फीट का माप किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.