दानपेटी की नकदी पर भी किया हाथ साफ

चोरों ने जैन मंदिर में बोला धावा

 

(ब्यूरो कार्यालय)

धनौरा (साई)। जिले के धनौरा जैन मंदिर में धावा बोल अज्ञात चोरों ने यहां रखी नगदी व अन्य सामग्री को पार कर दी है।

शुक्रवार देर रात धनौरा बस्ती में स्थित जैन मंदिर में घुसे चार चोरों ने 80 साल के चौकीदार से आलमारी की चाबियां मांगी। चोरों को देख डरे व सहमे चौकीदार ने मंदिर में रखी आलमारी की चाबियां चोरों को सौंप दी। चोरों के हाथ में हथियार इत्यादि देखकर चौकीदार ने शोरगुल या मदद बुलाने की कोशिश नहीं की।

अज्ञात चोरों को आलमारी में कोई कीमती आभूषण व सामग्री नहीं मिली। इसके बाद वे दानपेटी का ताला तोड़ इसमें रखी नगदी ले उड़े। जाते वक्त चोरों की नजर सुरक्षा के लिए यहां पर लगाए सीसीटीवी कैमरों पर पड़ गई। इसके बाद चोर सीसीटीवी फुटेज स्टोर करने के लिए लगाया गया डीबीआर और एलसीडी मॉनीटर भी साथ ले गए। सूचना पर शनिवार सुबह मौके पर पहुंची धनौरा पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है। अज्ञात चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

धनौरा थाना प्रभारी एसएस भारद्घाज ने बताया कि जैन मंदिर में रखी दानपेटी में एकत्रित नगदी को ले जाने में चोर कामयाब रहे हैं। मंदिर में सो रहे चौकीदार को चोरों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। पिछले चार महीनों से दानपेटी नहीं खोली गई थी। मंदिर समिति के सदस्यों के मुताबिक 35 से 40 हजार रुपए की नगदी चोर ले गए हैं।

चोरी की वारदात का सबूत मिटाने के लिए चोर मंदिर में लगी एलसीडी व डीवीआर भी साथ ले गए। शनिवार सुबह फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। हालाकि पुलिस को मौके से कोई सुराग नहीं मिला है। पिछले साल गौशाला स्थित जैन मंदिर में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था जिसका पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि धनौरा में पिछले कई महीनों से चोरी की घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस इस पर रोक नहीं लगा पा रही है।