हैण्डपंप का पानी फैला रहा गंदगी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। बस स्टैण्ड पर स्थित इकलौते हैण्डपंप के आसपास व्यर्थ बहने वाला पानी गंदगी उत्पन्न कर रहा है। बार – बार शिकायत के बाद भी न तो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इसकी सुध ली जा रही है और न ही ग्राम पंचायत ही इस ओर ध्यान दे रही है।

ज्ञातव्य है कि छपारा के बस स्टैण्ड क्षेत्र में लोगों की प्यास बुझाने के लिये हैण्डपंप लगा हुआ है। इस हैण्डपंप का उपयोग किये जाने पर व्यर्थ बहने वाले पानी की निकासी के लिये समुचित व्यवस्था न होने के कारण पानी यहाँ – वहाँ भर जाता है। इस पानी से आसपास न केवल कीचड़ होता है वरन मच्छरों के प्रजनन के लिये भी उपजाऊ माहौल तैयार होता है।

लोगों का कहना है कि बस स्टैण्ड में यात्री बसों को भी धोया जाता है जिसके चलते यहाँ सुबह सवेरे कीचड़ फैल जाता है, जिससे आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर वासियों ने प्रशासन के ध्यानाकर्षण की जनापेक्षा व्यक्त की है।