मेंहदी लगे हाथों से किया मतदान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिले में सोमवार को मतदान दिवस पर कई ऐसे नजारे भी देखने को मिले जो बताते हैं कि देश में लोकतंत्र की जड़ें कितनी गहरी हैं। शादी विवाह जैसे व्यस्ततम कार्यक्रमों से भी वक्त निकालकर लोगों ने मतदान किया।

बरघाट विधानसभा क्षेत्र के राजा तुलसी दास मरावी द्वारा अपनी बारात से लौटते समय मतदान केन्द्र खामी पहुँचकर अपना मतदान किया। वहीं बरघाट नगरीय क्षेत्र के बूथ क्रमाँक 209 में दो बहनों गायत्री एवं ज्योति बिसेन पिता सूरज लाल बिसेन के द्वारा अपनी विदाई के पूर्व इस महापर्व में मतदान कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभायी गयी।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र लखनादौन के ग्राम पंचायत जुगरई के दूल्हे अंतराम द्वारा अपना मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायी गयी। यही नहीं बल्कि इंतलाल पिता बुद्धु लाल निवासी पुलपुला बरघाट ने अपनी दुल्हन और बारातियों को लेकर गाजे बाजे के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज करवायी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.