(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। मॉनसून की बिदाई के उपरांत आसमान साफ होने के साथ ही मौसम में गर्मी की धमक महसूस की जाने लगी है। सोमवार को दिन में खिली धूप के कारण लोगों को सुबह तो ठीक लगा पर दोपहर के समय तल्ख धूप लोगों को चुभी।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मौसम विभाग के द्वारा पूर्वानुमान के हिसाब से बादल गरजने और बारिश की बात कही गयी थी किन्तु उससे पहले ही हवा इन बादलों को जिले की सीमा से बाहर लेकर जा उड़ी।
सूत्रों के अनुसार अगले चौबीस घण्टे के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। सोमवार को भी आसमान साफ था और बादलों की आवाजाही नहीं हुई। इसके चलते दिन भर गर्मी का अहसास हुआ। दिन में सड़कों पर धूल के गुबार भी उड़ने लगे हैं। बारिश की वजह से अभी तक धूल का सामना लोगों को नहीं करना पड़ा था।
फिलहाल देर रात होने पर हल्की ठण्डक महसूस होने लगी है। धीरे – धीरे रात और सुबह होने पर ठण्डक बढ़ती जायेगी और तापमान भी नीचे आने लगेगा लेकिन ठण्ड का सीजन अक्टूबर माह के आखिरी दिनों में असर दिखाना आरंभ करेगा। फिलहाल दिन में गर्मी तो रात में सर्दी का अहसास लोगों को होता रहेगा।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.