ओलों के साथ हुई झमाझम बारिश

 

किसानों के लिये आफत बनकर आयी राहत भरी बारिश!

(संजीव प्रताप सिंह)

सिवनी (साई)। लगातार तीन दिनों से बारिश के साथ ही बुधवार एवं बृहस्पतिवार की दरमियानी रात ओले भी गिरे। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल भी इस बारिश और ओले से प्रभावित हुए बिना नहीं रहे। इसी बीच अनेक स्थानों पर ओले गिरने की खबरें भी आयी हैं।

किसान कल्याण विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मावठे की बारिश तो किसानों के लिये फायदेमंद मानी जाती है पर इसके साथ ही ओले गिरने के कारण अब किसानों को समस्या का सामाना करना पड़ सकता है। राजस्व विभाग के द्वारा ओलों से हुई क्षति के आंकलन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

सूत्रों का कहना है कि आमतौर पर मावठे की बरसात फसलों के लिये काफी लाभयादक होती है। अभी हो रही बरसात भी फसलों के लिये तो राहत देने वाली तो है लेकिन इसके साथ ओले गिरने के कारण अब फसल पर संकट के बादल छाते दिख रहे हैं।

इसके अलावा जिन किसानों की समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी नहीं हुई उनके लिये आफत बन गयी है। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी में विलंब, खरीदी केंद्रों में सुरक्षा के इंतजामों की कमी, तुलाई में विलंब और बारदाना की कमी सहित अन्य कारणों से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है।

रात भर तिरपाल बिछाते रहे किसान : अनेक खरीद केंद्रों में उन किसानों जिनका धान खरीदा नहीं गया था, वे खरीद के इंतजार में बैठे थे। अचानक हुई बारिश से रात में किसान अपने अपने धान को पानी से बचाने के लिये जुगत लगाते दिखे। किसान कहीं से तिरपाल की व्यवस्था कर अपना अनाज ढंकते हुए पानी से बचाते नज़र आये।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.