हिमाचल में बर्फबारी के बाद बढ़ेगी सर्दी!

 

कड़ाके की ठण्ड के लिये अभी करना होगा इंतज़ार

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। उत्तर और पूर्वोत्तर क्षेत्रों विशेषकर हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का एलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद प्रदेश के साथ ही सिवनी में भी कड़ाके की ठण्ड आरंभ हो सकती है। यह सब कुछ हवाओं की दिशाओं पर निर्भर करेगा।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि तीन चार दिनों से मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। मौसम की जानकारी देने वाली अनेक वेब साईट्स पर सेटेलाईट के चित्रों को देखकर लग रहा है कि देश के बीचों बीच बादलों की एक लाईन है, जो सिवनी के आसपास है। हवाओं पर इन बादलों की आवाजाही निर्भर करती है।

सूत्रों ने बताया कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भारी बारिश और भारी बर्फबारी का एलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इसके लिये यलो एलर्ट भी जारी किया है। बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में गरज – चमक के साथ बारिश, भारी बारिश और भारी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक वहाँ कई जिलों में पहले से जारी बर्फबारी के कारण तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे चले गया है। वहाँ कड़ाके की ठण्ड है।

सूत्रों के अनुसार पल-पल मौसम का मिजाज और पूर्वानुमान बदल रहा है। बुधवार को मिले पूर्वानुमान के हिसाब से आने वाले तीन चार दिनों तक दिन में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच तो रात में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

वहीं सिवनी के स्थानीय तापमान के संबंध में भू अभिलेख से अधिकृत जानकारी देते हुए राकेश विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार 20 नवंबर की शाम को पिछले चौबीस घण्टों का अधिकतम तापमान जहाँ 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर की सुबह 77 दर्ज की गयी आद्रता शाम को 56 पर आ गयी थी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.