(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। इस साल भीषण गर्मी पड़ने के आसार अभी से नजर आने लगे हैं। मार्च के आखिरी दिनों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक जा पहुँचा था। अप्रैल के पहले दिन पारा कुछ नीचे उतरा। दिन में चलने वाली गर्म हवाओं ने लू का अहसास करवा दिया।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सर्दी का सीजन भी अच्छा बीता है और अब गर्मी भी अपना असर दिखायेगी। उत्तर पश्चिमी हवा की रफ्तार 05 से 06 किलोमीटर प्रति घण्टा बनी हुई है। मार्च में ही लू के थपेड़ों का अहसास होने लगा था।
सूत्रों ने आगे बताया कि पूर्वानुमान के हिसाब से आने वाले दिनों में सूर्य का तेज शनैः शनैः बढ़ने की ही उम्मीद है। ब्रहस्पतिवार से पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है और 10 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को स्पर्श भी कर सकता है। इसी तरह रात का तापमान भी बढ़ने की उम्मीद सूत्रों ने जतायी है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.