नवनिर्मित सड़क पर कैसे चढ़ें वाहन चालक

 

सड़क को जोड़ने वाले हिस्से में बना दिया बड़ा स्लोप

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर के उप नगरीय क्षेत्र भैरोगंज अंतर्गत शासकीय पी.जी.कॉलेज़ से लेकर नगर पालिका सीमा (मुंगवानी रोड) तक सड़क निर्माण का कार्य लगभग अंतिम चरणों में है। इस नव निर्मित सड़क में निर्माण एजेंसी द्वारा एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं बनाये गये हैं, जिससे दो पहिया, चार पहिया एवं भारी वाहन तेज गति से फर्राटे भर रहे हैं।

फैशन चौक महाराज बाग भैरोगंज निवासी दिनेश ठाकुर (पत्रकार) द्वारा प्रेस को दी गयी जानकारी में बताया गया कि मुंगवानी रोड स्थित मंगल भवन उमा अग्रवाल किराना दुकान के ठीक बाजू में स्थित सड़क जो कि ग्राम परतापुर मार्ग को जोड़ती है, उक्त स्थल पर सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा स्लोप बना दिया है, जिससे आवागमन में बहुत ज्यादा असुविधा हो रही है।

उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के ऑटो तक ठीक से नहीं गुजर पा रहे हैं। इस समस्या के बारे में संबंधित अधिकारियों सीएमओ नगर पालिका एवं उपयंत्री को अवगत भी कराया जा चुका है परंतु उनके द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

क्षेत्रवासी जोगेश ठाकुर, सुनील अग्रवाल, गुड्डू बघेल, मुकेश दुबे, विकास अग्रवाल, अन्नू ठाकुर, राधेश्याम भारद्वाज सहित अन्य लोगों ने जिला कलेक्टर से माँग की है कि इस समस्या का त्वरित निराकरण कराकर आवागमन में हो रही समस्या से निजात दिलायी जाये।