अगर रख रहे हैं नवरात्रि के व्रत, तो भूल से भी न खायें ये चीजें..

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शनिवार एक अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं और सबको इन दिनों का इंतजार रहता है। जो लोग खाने पीने के शौकीन हैं, उनके लिए व्रत के दौरान थोड़ी दिक्कतें होती हैं, क्योंकि नवरात्रों के व्रत में खान-पान का बहुत ध्यान रखना होता है। वैसे तो जो लोग कठोर व्रत करते हैं, वे तो बस फलाहार या केवल दूध-पानी के साथ ही पूरा दिन निकाल लेते हैं।

कुछ लोग बगैर खाए पीए रह नहीं सकते हैं। ऐसे में पौष्टिक खाना भी जरूरी है क्योंकि 09 दिन व्रत के बाद स्वास्थ्य हल्का सा कमजोर हो जाता है, लेकिन माँ दुर्गा के आशीर्वाद से उनमें इतनी श्रद्धा और ताकत रहती है कि वे 09 दिन आराम से निकाल लेते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खाने-पीने की चीजों के बारे में बताएंगे जो आप इन दिनों खा सकते हैं और उन चीजों के बारे में भी बताएंगे, जिनका आपको खास ख्याल रखना है।

व्रत के दौरान ज्यादा देर तक भूखे न रहें, कुछ न कुछ पानी का सेवन करते रहें। तेल की चीजों से दूर रहें। हो सके तो फ्राइड चीजें न खाएं, सात्विक भोजन खाएं। शाकाहारी भोजन ही ग्रहण करें। अगर पहले से तबीयत बिगड़ी हुई है तो व्रत न रखें।

ज्यादातर खाली पेट रहने से पेट में गैस बनती है, ऐसे में गर्भवती महिलाएं भूल से भी व्रत न करें। खाली पेट चाय पीने से पेट में जलन, दर्द और अल्सर होने की संभावना हो सकती है। इसलिए पूजा करने के बाद जूस या नारियल पानी पी लें। शकरकंद को स्वीट पोटैटो के नाम से भी जाना जाता है और इसमें ऊर्जा का खजाना होता है। इसे खाली पेट खाने से सीने में जलन और हमारा डाइजेशन सिस्टम खराब हो सकता है।

केले में थाइमिन, रिबोफ्लेविन, नियासिन और फॉलिक एसिड होती है। खाली पेट खाने से हमारे शरीर में कैल्शियम और मैग्नीशियम का संतुलन खराब हो सकता है। सीने में जलन होने के साथ भी डाइजेशन सिस्टम खराब हो सकता है। व्रत में खाली पेट दूध का सेवन करने से कफ, डाइजेस्टिव सिस्टम खराब और पेट के मसल्स कमजोर होते हैं।

क्या खायें : जो लोग केवल फलाहार खाते हैं उनके लिए कई फलाहार हैं। पुराने जमाने के लोग निर्जला रहते हैं। कई लोग बस जूस या दूध पीकर ही व्रत पूरा करते हैं। फलाहार में आप कई तरह के फल खा सकते हैं, लेकिन कई लोग अपने डाईट का भी ख्याल रखते हैं। इसलिए वे जिन फलों में फैट ज्यादा होता है, वो नहीं खाते हैं। पानी वाले फल बहुत हेल्दी होते हैं।

कुट्टू का आटा व्रत में बहुत फायदेमंद होता है। इसमें प्रोटीन भरपूर होता है। इस आटे से बनी चीजें खा सकते हैं या मूंगफली की बर्फी बना सकते हैं। इससे आपका वजन भी नहीं बढ़ेगा और आपका पेट भी भर जाएगा। इस व्रत में आपको नमक का भी ख्याल रखना होता है। सेंधा नमक में कई मिनरल्स होते हैं। इतना ही नहीं, सेंधा नमक ब्लड प्रेशर को बढ़ाता नहीं है बल्कि ये ब्लड प्रेशर को कम करता है।

साबूदाने की खिचड़ी भी बहुत स्वादिष्ट होती है, इसमें आलू और मूंगफली डालकर बनाएं तो बहुत हेल्दी खिचड़ी बनती है। सामक के चावल की खिचड़ी भी खा सकते हैं। इससे पेट भरा रहता है। आप आलू की चिप्स घर में बनाकर फ्राइ करके खा सकते हैं। दही आलू या अरबी खा सकते हैं।

आलू-पनीर का कोफ्ता बना सकते हैं। हालांकि इससे फैट बढ़ सकता है लेकिन मुँह का स्वाद अच्छा हो जाता है। व्रत की एक खास कढ़ी आती है जिसे आप चिल्ले के साथ खा सकते हैं। कद्दू की सब्जी भी बना सकते हैं, जीरा आलू भी दही के साथ खा सकते हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.