(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के तीन थानों को औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये कि वोट बहिष्कार की जहाँ संभावना हो वहाँ फील्डिंग मजबूत लगायी जाये। वहाँ के लोगों से मिलकर उनको वोट करने के लिये प्रेरित किया जाये। इस दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा जबलपुर से सुबह 11 बजे सबसे पहले घंसौर थाना पहुँचे। उनके पहुँचने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार भी घंसौर पहुँच गये। उनके पूर्व किंदरई व धनौरा थाना प्रभारी भी घंसौर पहुँच गये थे।
बताया जाता है कि इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा लखनादौन पहुँचे। लखनादौन में आदेगाँव व धूमा थाना प्रभारी उपस्थित रहे। लखनादौन से ही पुलिस महानिरीक्षक ने जबलपुर के लिये रवानगी डाल ली। इस दौरान रास्ते में उन्होंने धूमा थाना का भी निरीक्षण किया।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.