अवैध लकड़ी हुई वाहन सहित जप्त

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। दक्षिण वन मण्डल के सिवनी परिक्षेत्र अधिकारी के.के. तिवारी ने रविवार को शहर के केशरी नगर से सागौन के 18 नग चिरान वाहन सहित जप्त किये हैं। परिक्षेत्र अधिकारी श्री तिवारी ने यह कार्यवाही सीएफ के निर्देश और मुखबिर की सूचना पर की है। बताया गया है कि जप्त किये गये चिरान की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है।

परिक्षेत्र अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि केशरी नगर में एक निर्माणाधीन मकान के पास अवैध सागौन चिरान एक वाहन में है। सूचना के बाद जब मौके पर पहुँचकर जाँच की गयी तो वाहन में मौजूद चालक ने बालाघाट जिले के कटंगी का बिल दिखाया।

जाँच में बिल फर्जी मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस निर्माणाधीन मकान के पास से सागौन की चिरान बरामद की गयी है वह मकान राजस्व विभाग के एक अधिकारी का है। परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि मुखबिर के अलावा उनको उक्त कार्यवाही के लिये सीएफ व पदेन वन मण्डल अधिकारी दक्षिण पी.पी. टीटारे ने निर्देश दिया।

पेंच से सागौन की तस्करी करते पकड़कर छोड़ने का लगा था आरोप : सिवनी परिक्षेत्र अधिकारी के.के. तिवारी ने बीते वर्ष पेंच टाईगर रिज़र्व से सागौन की सिल्ली अवैध तरीके से तस्करी करते हुए पकड़ा था। उक्त सागौन को परिक्षेत्र अधिकारी श्री तिवारी ने शासकीय वाहन सहित पकड़ा था। इस मामले में परिक्षेत्र अधिकारी पर आरोप लगे थे कि बाद में उन्होंने सागौन सहित वाहन को छोड़ दिया था।

मीडिया में मामला सामने आने के बाद पेंच प्रबंधन ने इस मामले में आरोपी पेंच कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करने के साथ ही विभागीय जाँच आहूत की गयी थी। सिवनी परिक्षेत्र अधिकारी की कार्यवाही के लगभग सप्ताहभर बाद मीडिया में मामला आने से संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ की गयी कार्यवाही ने पेंच प्रबंधन व दक्षिण वन मण्डल के आला अफसरों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिये थे।

इस बीच रविवार को राजस्व विभाग के एक अधिकारी के निर्माणधीन मकान के पास से बरामद किये गये अवैध सागौन चिरान के बाद यह मामला फिर एक बार सुर्खियां बनकर सामने आया है।