फोटो खींचते बिगड़ा संतुलन और . . .

 

 

(जाहिद शेख)

कुरई (साई)। असावधानी सदा ही घातक होती है। कुरई में खेल प्रतियोगिता के तहत मैराथन रेस की फोटो खींच रहा युवक असावधानी के चलते गिर गया। उसकी हालत बिगड़ते देख पीटीआई के द्वारा दिये गये प्राथमिकोपचार के चलते युवक की जान बचायी जा सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर में किया गया था। इसमें मंगलवार को सुबह आयोजित मैराथन में कुरई निवासी वैभव (17) पिता अशोक ठाकुर इस मैराथन के आगे चलते हुए सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वे पीठ के बल गिर गये।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसके चलते वैभव के सिर में अंदरूनी चोटें आयीं थीं। उसे बेहोशी छाने लगी और उसकी आँखें भी बाहर की ओर निकलने लगीं। इसी दौरान पीटीआई के द्वारा उसकी छाती को बार-बार दबाना आरंभ किया गया, जिससे वैभव सामान्य रूप से सांस लेने लगा।

उपस्थित लोगों के द्वारा वैभव को तत्काल ही कुरई अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया। सिवनी अस्पताल में वैभव की जाँच हो चुकी है, अब इंतजार जाँच रिपोर्ट का है। इसके बाद ही वस्तु स्थिति का पता चल पायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.