स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा थाने में दी गयी कोरोना से बचाव हेतु जानकारी

(आगा खान)

कान्हीवाड़ा (साई)। कान्हीवाड़ा पुलिस थाना में कोरोना वायरस के बारे में एवं उसके लक्षण की जानकारी पुलिस कर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कान्हीवाड़ा की टीम द्वारा दी गयी।

स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया गया कि बाहर जाने से बचें। इसमें विशेष तौर पर यह बताया गया कि ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें, हाथ अच्छे से धोयें, माक्स का उपयोग करें, साथ ही सामाजिक दृष्टि से अपने स्तर पर ग्रामीणों में यह जानकारी देकर समाज का सजग पहरी बनें।

पुलिस थाना में कोरोना वायरस की जानकारी में लगे इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से जानाकरी ली। इस कार्यक्रम में कान्हीवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र की डाक्टर श्रीमति स्वाति उईके, थाना प्रभारी कमलेश चौरिया, लेब टेक्नीशियन अनुराग समदड़िया, आर.आर. इनवाती, शकील खान सहित दोनों विभागों के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति उलेखनीय रही।