सघन पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एच.पी. पटेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.आर. शाक्य के द्वारा नवजात शिशु को पल्स पोलियो कि खुराक पिलाकर किया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में 00 से 05 वर्ष तक के कुल 01 लाख 43 हजार 724 बच्चों को पोलियो की कुल खुराक प्रथम दिन पोलियो बूथ पर तथा दूसरे एवं तीसरे दिन छूटे हुऐ बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलायी जायेगी। इस अभियान में कोई भी बच्चा छूट न पाये इस उद्देश्य से बस स्टैण्ड, चौक चौराहों जहाँ बस रूकती है, हाट बाज़ार एवं मेला आदि स्थानों पर ट्रांजिट टीम तर्था इंट भट्टा, स्टोन क्रॅशर, रोड निर्माण स्थल, घुमक्कड़ परिवार तथा अस्थायी बसाहट में रहनेे वाले बच्चों को मोबाईल टीम द्वारा टीकाकरण किया जायेगा।

इस हेतु जिले में कुल एक हजार 363 पोलियो बूथ के साथ ही ट्रांजिट टीम 19, मोबाईल टीम 10 तथा दो हजार 559 वेक्सीनेटर, 181 सुपर वाईजर की ड्यूटी लगायी गयी है। 01 लाख 82 हजार 530 डोज पोलियो वैक्सीन की उपल्ब्धता भी सुनिश्चित की गयी है।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एच.पी. पटेरिया, शहरी नोडल अधिकारी डॉ.लोकेश चौहान, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी एस.के. भोयर एवं अन्य स्टाफ के साथ महिलाएं, बच्चे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।