दूधिया रौशनी से नहाये चौराहे

 

 

जिलाधिकारी के प्रयासों की हो रही सराहना

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के प्रयास आकार लेते दिख रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्किट हाउस चौराहा और बाहुबली चौराहा पर हाई मास्ट लाईट लगाये गये हैं।

शनिवार को दिन में जिस स्तर पर हाई मास्ट लाईट लगाये जाने के प्रयास किये जा रहे थे उसे देखकर प्रतीत हो रहा था कि दोनों ही चौराहों पर एक दो दिन में लाईट लगायी जा सकती है। शनिवार को शाम ढलने के बाद रात के समय जैसे ही ये दोनों चौराहे दूधिया रौशनी से नहाते दिखे तो लोग अचंभित हो गये।

बताया जाता है कि रात को लगभग आठ बजे जिलाधिकारी प्रवीण सिंह का वाहन भी सर्किट हाउस चौराहा से बाहुबली चौराहा होते हुए गुजरा। इस दौरान वे भी इस दूधिया रौशनी से नहाये चौराहों को देखते नज़र आये। वहीं, इस दूधिया रौशनी से नहाये चौराहों पर अनेक लोगों के द्वारा सेल्फी भी ली गयी।

क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि बाहुबली चौराहा और सर्किट हाउस चौराहा पर लगे हाई मास्ट लाईट से उनका व्यापार बढ़ सकता है, क्योंकि अभी तक रात के समय उनके प्रतिष्ठानों पर सामने की ओर से पर्याप्त प्रकाश नहीं पड़ पाता था। वहीं, दूसरी ओर इन चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रात के समय भी गतिविधियां आसानी से और स्पष्ट रूप से कैद की जा सकेंगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.