स्व- रोजगार योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित सिवनी द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले के अनुसूचित जाति के पात्र बेरोजगार युवक, युवतियां शासन की स्व रोजगार योजना अंतर्गत लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

लक्ष्यानुसार मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत 141, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 113, युवा उद्यमी स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत 12, मुख्यमंत्री कृषक योजना उद्यमी योजना के अंतर्गत 44 और सावित्रीबाई फुले स्वश्सहायता समूह योजना के अंतर्गत 14 अनुसूचित जाति हितग्रहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत 50 हजार से 10 लाख रूपये तक, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 20 हजार से 50 रूपये तक, युवा उद्यमी स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत 10 लाख से 20 लाख रूपये तक, मुख्यमंत्री कृषक योजना उद्यमी योजना के अंतर्गत 50 हजार से 2 लाख रूपये तक एवं सावित्री बाई फुले स्व-सहायता समूह योजना के अंतर्गत 2.50 से 5 लाख रूपये तक की राशि ऋण के रूप में स्वीकृत की जाती है और हितग्राहियों को मार्जिन मनी भी उपलब्ध करायी जाती है।

जिले के अनुसूचित जाति के पात्र बेरोजगार युवक, युवतियां उक्त योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिये एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 10 जुलाई तक प्राप्त किये जाते हैं।