जय सनोडिया को आज देंगे श्रृद्धांजलि

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रहे युवा स्वर्गीय जय सनोडिया के पिछले दिनों हुए आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु भाजपा द्वारा रविवार 15 सितंबर को शाम 04 बजे भाजपा जिला कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया है।

भाजपा नगर अध्यक्ष नरेंद्र गुड्डू ठाकुर द्वारा उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि, पिछले दिनों जिले में हुई तेज बारिश के चलते बाढ़ की चपेट में आकर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जय सनोडिया एवं उनके साथी चंद्रशेखर सनोडिया का दुःखद निधन हो गया था। दुख के इन के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु नगर भाजपा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में समस्त भाजपा कार्यकर्त्ताओं एवं युवाओं से शामिल होने की अपील की गयी है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.