अवस्थी के फॉर्म हाउस पर चला जेसीबी का पंजा

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (ंसाई)। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में शनिवार 04 जनवरी को जुआ सट्टा एवं भू माफिया अखिलेश अवस्थी पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गयी।

शनिवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सी.वी. रमन वार्ड निवासी अखिलेश अवस्थी के ग्राम डुंगरिया में अवैध कब्जा कर लगभग 02 एकड़ भूमि पर बनाये गये फॉर्म हाउस, गौ शाला शेड, स्वीमिंग पूल को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया है तथा कब्जे में ली गयी अतिरिक्त 05 एकड़ भूमि को भी भू-माफिया अवस्थी से सख्ती से मुक्त कराया गया। उक्त भूमि की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।

विज्ञप्ति के अनुसार भू माफिया एवं जुआ सट्टा संचालक अखिलेश अवस्थी पर 1992 से अब तक जुआ सट्टा संचालन सहित विभिन्न अपराध के कुल 31 आपराधिक प्रकरण जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार इसमें थाना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमाँक 161/92 भा.द.वि की धारा 509 506 के तहत, अपराध क्रमाँक 260 /94 भा.द.वि धारा 307, 34 के तहत, अपराध क्रमाँक 550 /94 भा.द.वि. धारा 324, 307,34 के तहत,अपराध क्रमाँक 517 /97 भा.द.वि. की धारा 324, अपराध क्रमाँक 404 /99 भा.द.वि. की धारा 341, 323, 294, 324, 34 के तहत, अपराध क्रमाँक 457/99 भा.द.वि. की धारा 294, 324, 542, 427, 34 के तहत, अपराध क्रमाँक 99/ 01 धारा 147, 148, 49, 294, 448, 307 के तहत, अपराध क्रमाँक 190/02 भा.द.वि. की धारा 341, 506, 323, 34, अपराध क्रमाँक 127/03 भा.द.वि. की धारा 294, 506, 353,186 के तहत,अपराध क्रमाँक 445/ 03 भा.द.वि. की धारा 324, 34 के तहत, अपराध क्रमाँक 383/ 04 भा.द.वि. की धारा 452, 294,186, 353, 332, 506,34 के तहत, अपराध क्रमाँक 457/ 04 भा.द.वि. की धारा 341, 294, 324, 506 के तहत, अपराध क्रमाँक 145/05 भा.द.वि. की धारा 341, 294, 506, 323,34 अपराध क्रमाँक 263/ 05 भा.द.वि. की धारा 341, 294, 506 बी 34, अपराध क्रमाँक 645/06 भा.द.वि. की धारा 294, 506, 323, 327, 427, 34 के तहत, अपराध क्रमाँक 218/07 भा.द.वि. की धारा 294, 327, 427,506, 34 के तहत, अपराध क्रमाँक 236/ 07 भा.द.वि. की धारा 307, 34 के तहत, अपराध क्रमाँक 476/07 भा.द.वि. की धारा 147, 148, 149, 307 एसटी एससी एक्ट 3(2-5) के तहत, अपराध क्रमाँक 630/07 भा.द.वि. की धारा 294, 323, 327, 341, 506,34 के तहत तथा अपराध क्रमाँक 690/11 भा.द.वि. की धारा 294, 427, 456, 506,34 के तहत प्रकरण दर्ज हैं।

इसी तरह थाना कान्हीवाड़ा में अपराध क्रमाँक 112/11 13 जुआ एक्ट, अपराध क्रमाँक 113 /11 25, 27 आर्म्स एक्ट,शु.न. 107 जाफौ., अपराध क्रमाँक 432/15 धारा 365, 324, 452, 323, 294, 34, जाफौ 14, शु.न. 66/16 110 जाफौ, अपराध क्रमाँक 216/ 18 – 13 जुआ एक्ट दर्ज है। इसी तरह थाना डूण्डा सिवनी में अपराध क्रमाँक 97/18 13 जुआ एक्ट, अपराध क्रमाँक 171/18 4क सट्टा एक्ट, अपराध क्रमाँक 218/18 13 एवं 214/19 13 जुआ एक्ट के तहत दर्ज हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार जिला प्रशासन सिवनी को माफिया मुक्त करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय मंे भी संगठित माफिया के रूप में की जा रही आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिलने पर प्रशासन द्वारा तत्काल दमन कार्यवाही की जायेगी। इस संपूर्ण कार्यवाही में एसडीएम सिवनी जे.पी. सैयाम, डिप्टी कलेक्टर सोनल मरावी, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, नायाब तहसीलदार सुश्री निधि शर्मा सहित राजस्व, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारियो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.