सूखा ही रहा जून, अब होगा कोटा पूरा

 

 

सोमवार को बारिश के आसार दिख रहे कम

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। लेट लतीफ आए मानसून के चलते जून माह में बारिश का कोटा आधा भी पूरा नहीं हो पाया है। रविवार को शाम ढलते ही हुई झमाझम ने मौसम का मिज़ाज ही बदल दिया। रविवार को हुई बारिश से मौसम तो खुशगवार हुआ पर सड़कों पर कचरा बहता नजर आया।

रविवार को भी सुबह से ही आसमान पर बादल मौजूद थे और तेज रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही थीं। शाम के वक्त गरज-चमक की स्थिति बनी, शाम ढलते ही हुई झमाझम से शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया और बुधवारी बाजार एक बार फिर जलमग्न हो गया।

शहर में हुई बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को आगे बढ़ना शुरू कर देगा। इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम इलाकों में अच्छी बरसात होने की उम्मीद है। इस सिस्टम से मानसून को अच्छी ऊर्जा मिलेगी। इससे मानसून प्रदेश के बाकी रहे हिस्से को भी कवर कर लेगा।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को बारिश होने के आसार कम ही दिख रहे हैं, पर मंगलवार के बाद जमकर झमाझम होने के संकेत मौसम विभाग के सूत्रों ने दिए हैं।