पर्व पर शालीनता बनायें रखें : पुलिस

 

 

होली मनायें भाईचारे और सद्भावना के साथ

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। नगर के थाना परिसर में आगामी त्यौहार होली, धुरेड़ी रंगपंचमी शांति पूर्ण एवं सौहार्द्र के वातावरण में हर्षाेल्लास पूर्वक मनाये जाने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन 08 मार्च को शाम 05 बजे किया गया।

इसमें होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाये जाने को लेकर अपने – अपने विचार शांति समिति के सदस्य ने रखे। इस शांति समिति की बैठक में नगर निरीक्षक निलेश परतेती, तहसीलदार नितिन गोंड, बीएमओ डॉ.देवाशीष बैनर्जी, बिजली विभाग के सहायक यंत्री भावेश तेकाम एवं सरपंच श्रीमति पूनम सैय्याम उपस्थित रहे।

त्यौहारों के दौरान मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर साफ सफाई बिजली व्यवस्था पेयजल सुचारू रूप से किये जाने पर जोर दिया गया साथ ही वर्तमान में चल रही बोर्ड परीक्षा एवं धारा 144 के साथ ही साथ कोरोना के वायरस को लेकर होली के पर्व को शांति पूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर सहमति दी गयी।

इसके साथ ही नगर निरिक्षक निलेश परतेती ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी गठित कर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से निगरानी रखी जायेगी। नगर वासियों एवं ग्रामीणों से होली के पर्व को लेकर चौक चौराहे एवं सड़कों पर चंदा वसूली को लेकर आने जाने वाले को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किये जाने एवं पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग करने की अपील की गयी है।

त्यौहार को सदभावना भाई चारे के साथ मनाने के लिये तहसीलदार नितिन गोंड ने अपील की वहीं उन्होंने कहा कि देश अनेक धर्म, त्यौहारों को एक साथ हिल मिलकर मानने वाला देश है। सभी त्यौहार, यहाँ पर सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर बनाते है।ं इसी प्रकार एक दूसरे के धर्म त्यौहारों से बैर नफरत नही करना चाहिये और सभी लोग मिलकर उत्साह पूर्वक एक दूसरे के साथ भाईचारा से रहते हैं और यह परंपरा ही हमारे देश की पहचान है।

इसके पश्चात थाना प्रभारी स्थिति ने उपस्थित लोगों को पूर्व से ही होली की शुभकामनाएं देते हुए होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी को जबरदस्ती रंग गुलाल न लगायें, लोगों से रास्ता रोककर जबरदस्ती चंदा न लें, प्रेम पूर्वक मिलकर भाईचारा से त्यौहार का आनंद लें और कहीं भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो पुलिस को सूचना तत्काल दें।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.