पुराना विवाद हो सकता है इस मामले की तह में!
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। बस स्टैण्ड से छोटी मस्जिद मार्ग पर एक चाय दुकान के पास मंगलवार की शाम शराब के लिए पैसे मांगने की बात पर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पिंजारी मोहल्ला निवासी मोहम्मद आरिफ (19) पिता अकील अंसारी को छोटी मस्जिद मार्ग पर गोलू पठान उर्फ सोहिल, बब्लू पठान, दानिश पठान एवं बिलाल पठान के द्वारा शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू मारकर घायल कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि इन युवकों के द्वारा मोहम्मद आरिफ से शराब के लिए पैसे की मांग की जा रही थी। आरिफ के द्वारा मना किए जाने पर इनके द्वारा उसे चाकू मारकर घालय कर दिया। घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि इस मामले की तह में पुराना विवाद हो सकता है। उभय पक्षों के बीच पिछले दिनों विवाद भी हुआ बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने धारा 294, 324, 227, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला कायम कर जांच आरंभ कर दी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.