सीबीएसई की परीक्षाएं आज से, जान लें बोर्ड के अहम निर्देश

(संजीव प्रताप सिंह)

सिवनी (साई)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शनिवार से आरंभ हो रही है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने शिक्षक, विद्यार्थियों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन दें। उन्हें परिणामों के बारे में चिंता किये बिना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित करें।

बोर्ड ने संपूर्ण भारत और विदेश में इन परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिये विस्तृत तैयारी की है। पहले दिन दसवीं की परीक्षा साढ़े 10 बजे से आरंभ होगी। दसवीं में रिटेलिंग, मीडिया, सुरक्षा, कृषि जैसे विषयों की परीक्षा होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा साढ़े 12 से आरंभ होगी। इसमें पहले दिन मल्टी मीडिया एंड वेब टेक्नॉलॉजी, बैंकिंग, हॉर्टिकल्चर, शार्ट हैंड, म्यूजिक प्रोडॉक्सन जैसे विषय शामिल हैं।

18 लाख से अधिक विद्यार्थी 10वीं के लिये रजिस्टर्ड : इस वर्ष कक्षा दसवीं में कुल 18 लाख 89 हजार 878 और कक्षा बारहवीं में 12 लाख 06 हजार 893 अभ्यर्थी हैं। इनमें से कक्षा 10 में 07 लाख 88 हजार 195 लड़कियां, 11 लाख 01 हजार 664 लड़के और 19 ट्रांसजेंडर हैं, जबकि कक्षा 12 में 05 लाख 22 हजार 819 लड़कियां, 06 लाख 84 हजार 68 लड़के और 06 ट्रांसजेंडर हैं।

परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिये, बोर्ड ने कक्षा 10 के लिये 5376 और कक्षा 12 के लिये 4983 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। इस साल भारत में कक्षा 10 के लिये विद्यालयों की संख्या 20 हजार 398 और कक्षा 12 के लिये 13 हजार 119 हैं। विदेश स्थित विद्यालयों में कक्षा 10 के लिये 79 और कक्षा 12 के लिये 72 केंद्र हैं। कक्षा 10 के लिये विदेश स्थित विद्यालयों की संख्या 193 और कक्षा 12 के लिये 143 है।

सीबीएसई के निर्देश : परीक्षा केंद्र पर पौने दस बजे या इससे पहले पहुँचना आवश्यक है। परीक्षा हॉल में सुबह 10 बजे या उससे पूर्व बैठ जायें। सुबह 10 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी होगी। परीक्षा के दिन विद्यालय की ड्रेस अवश्य पहन कर जायें और विद्यालय का पहचान पत्र साथ लेकर जायें। वे केवल एक पारदर्शी थैली में ऐसी स्टेशनरी ही लेकर जायें जिसकी अनुमति हो।

सेल फोन, वॉलेट, पर्स, चिट या कागज के टुकड़े, पुराने प्रश्न पत्र या ऐसी कोई भी चीज नहीं ले जायें। परीक्षा हॉल में दिये निर्देशों का पालन करें और परीक्षा के दौरान अनुशासन में रहें। प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़े और उत्तर पुस्तिका पर दिये गये निर्देशों का पालन करें। जहाँ आवश्यक हो सटीक और संगत विवरण भरें। विद्यार्थी अफवाहों पर विश्वास करने या इसे फ़ैलाने से बचें। कोई भी संदेहास्पद गतिविधि मिलने पर, अभिभावकों और सीबीएसई के को बतायें।

दिव्यांगजनों को पहली बार केल्कुलेटर की सुविधा : बोर्ड ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार विशिष्ट अभ्यर्थियों विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बच्चों को छूट दी गयी हैं। इसके तहत अतिरिक्त समय, पाठक, कंप्यूटर लेपटॉप (इंटरनेट के बिना) के अतिरिक्त, इस वर्ष से सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के तहत पहले से पंजीकृत सभी अभ्यर्थियों को कक्षा दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2020 के लिये सरल बेसिक केल्कुलेटर की अनुमति दी जायेगी।

बोर्ड ने बेंचमार्क विकलांगता वाले विद्यार्थियों के लिये विशेष व्यवस्था की है। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार दृष्टि बाधित, डिस्लेक्सिक्स, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, स्पसटिक, लोकोमोटर इम्पेरमेंट, बौनापन और अन्य सहित चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स (सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणियों के तहत अभ्यर्थियों की कुल संख्या भारत में कक्षा 10 में 6844 और कक्षा 12 में 3718 हैं। विदेशी विद्यालयों में विशिष्ट आवश्यकताओं वाले पंजीकृत अभ्यर्थी कक्षा 10 में 216 और कक्षा 12 में 126 हैं।

बोर्ड ने की एंक्रिप्टेड प्रश्न पत्रों की संख्या 50 : सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए बोर्ड ने कई तकनीकी सुविधाएं भी आरंभ की हैं। पारदर्शी परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने कई कड़े कदम उठाये हैं। इस वर्ष एंक्रिप्टेड प्रश्न पत्रों की संख्या 19 से बढ़ाकर 50 कर दी गयी है। इसका आशय यह है अब 50 प्रश्न पत्र सीधे मेल के द्वारा स्कूलों को मिलेंगे।

इसके अलावा सटीक डेटा सुनिश्चित करने के लिये, बोर्ड ने विसंगतियों की पहचान करने के लिये, विभिन्न गुणवत्ता जाँचों के लिये पोर्टल्स का एकीकरण किया है। विद्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ तीव्र संचार प्रणाली सुनिश्चित करने के लिये दो नये पोर्टल विकसित किये गये हैं।

ये चीजें हैं खास : केंद्र सामग्री की इमेज के साथ कस्टोडियन और केंद्र अधीक्षक की फोटो टेगिंग को जोड़ा गया है। यह सामग्री के सुरक्षित संग्रह और वितरण के लिये किया गया है। परीक्षा के लिये कक्षा 10वीं और 12वीं से संबंधित क्यूआर कोड के साथ प्रवेश पत्रों को पुनः डिजाइन किया गया और ऑनलाइन डाउनलोडिंग के लिये उपलब्ध कराया गया।

 

प्रेक्टिकल परीक्षा प्रयोग शालाओं, परीक्षकों और परीक्षा छवियों इमेज की फोटो टेगिंग के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं के लिये आंतरिक मूल्यांकन और साथ ही प्रेक्टिकल अंक के प्रस्तुतीकरण के लिये एकीकृत पोर्टल विकसित किया गया है। अनुपस्थित विद्यार्थियों का रियल टाइम डेटा एकत्र करने के लिये पोर्टल को मजबूत किया गया है।