लॉ कॉलेज़ भवन न बनने हेतु विधायक जिम्मेदार : काँग्रेस

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया पोर्टल न्यूज़ में यह बात कही जा रही है। सिवनी मे विधि महाविद्यालय निर्माण के रास्ते साफ हो गये हैं। उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने माननीय उच्च न्यायालय में विधि महाविद्यालय का निर्माण न किये जाने के लिये जो याचिका लगायी थी वह वापस ले ली गयी है।

असंगठित कामगार काँग्रेस के जिला अध्यक्ष नितिन शुक्ला द्वारा जारी विज्ञप्ति में उक्ताशय की बात कहते हुए कहा गया है कि जब से उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी की भूमि पर विधि महाविद्यालय बनाने की बात चली है तब से उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में विधायक दिनेश मुनमुन राय के प्रतिनिधि द्वारा महाविद्यालय का निर्माण न हो इसके लिये अनेक प्रयास किये गये।

नितिन शुक्ला ने आगे कहा कि जब उन्हें अपने प्रयासों में सफलता नही मिली तब विधायक प्रतिनिधि ने उत्कृष्ट विद्यालय के पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में इस बात की याचिका लगायी गयी कि उक्त स्थान पर विधि महाविद्यालय न बने, यदि विधायक प्रतिनिधि द्वारा अड़ंगा नहीं लगया जाता तो सिवनी में विधि महाविद्यालय का निर्माण हो चुका होता जिसके लिये लगभग 6.5 करोड़ की राशि पीजी कॉलेज़ सिवनी को प्राप्त हो गयी थी।

विज्ञप्ति के अनुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में विधि महाविद्यालय न बने इसके लिये विधायक प्रतिनिधि ने अड़ंगे लगाये, इस बात की जानकारी सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन को बहुत पहले से थी किन्तु विधायक द्वारा अपने प्रतिनिधि पर कोई कार्यवाही न करते हुये, उलटा उसे उपकृत कर सिवनी नगर पालिका का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया गया।

असंगठित कामगार काँग्रेस के जिला अध्यक्ष नितिन शुक्ला ने कहा है कि सिवनी में विधि महाविद्यालय का निर्माण न हो इसके लिये सिवनी विधायक पूरी तरह जिम्मेदार हैं। विधि महाविद्यालय के लिये आये 6.5 करोड़ रूपये वापस करने पड़े, यह सिवनी वासियो का दुर्भाग्य है और इसका जवाब सिवनी की जनता को सिवनी विधायक से माँगना चाहिये।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.