रिसॉर्ट तक पहुंचा तेंदुआ, फैली दहशत

 

(ब्यूरो कार्यालय)

खवासा (साई)। पेंच नेशनल पार्क के टुरिया गेट से कुछ दूरी पर स्थित तथास्तु रिसॉर्ट में गत शाम उस वक्त दहशत फैल गई जब कर्मचारियों ने तेंदुए को यहां देखा। जंगल से नजदीक होने के कारण खेतों से होते हुए कई बार वन्य प्राणी भटकते हुए रिसॉर्ट के करीब पहुंच जाते हैं। सोमवार शाम कर्मचारियों ने रिसॉर्ट के पास तेंदुए को भटकते देखा।

कर्मचारियों की मौजूदगी से फुर्तीला तेंदुआ रिसॉर्ट के सामने स्थित एक बड़े नाले के पाइप में छिपकर दुबक गया। सूचना पर पेंच पार्क का अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए को सुरक्षित जंगल भेजने की कोशिश की गई लेकिन तेंदुआ देर रात तक नाले के पाइप में ही दुबका रहा। पार्क के डिप्टी डायरेक्टर एमवी सिरसैया ने बताया कि मौके पर वन अमला तेंदुए की निगरानी कर रहा है ताकि वह किसी पर हमला ना कर सके। पेंच आफिस से रेस्क्यू वाहन और ंिपजरा भी मौके पर भेजा जा रहा है, जरूरत पड़ने पर तेंदुए को पिंजरे में कैद कर जंगल छोड़ा जा सके।

टाइगर का मूवमेंट, गश्ती दल कर रहा निगरानी-सोमवार शाम खवासा से पचधार के बीच बाघ का मूवमेंट भी दिखाई दिया। हाईवे क्रास कर सड़क के बाघ दूसरी ओर निकले तो वाहन चालक हैरान रह गए। सूचना मिलते ही पेंच का गश्ती दल निगरानी में जुट गया है। खवासा व उसके आसपास बाघ के मूवमेंट को देखते हुए गश्ती बढ़ा दी गई है। वहीं ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की समझाइश दी जा रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.