अधिग्रहित वाहन में कैसे सिवनी भेजे गये लोग, पंचेश्वर की हिमायत की थी लोगों ने!
(अय्यूब कुरैशी)
सिवनी (साई)। दुर्घटना के मामले में एक ट्रक चालक को झूठा फंसाने के आरोप की जाँच के चलते कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर को पुलिस अधीक्षक के द्वारा रविवार को लाईन हाज़िर करने के बाद सोमवार की रात तक उनके द्वारा न तो अपना प्रभार सौंपा गया है और न ही रक्षित आरक्षी केंद्र में उन्होंने अपनी आमद दी है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खारपुसे ने बताया कि उनकी जानकारी में यह नहीं है कि दिलीप पंचेश्वर के द्वारा अपना प्रभार सौंपा गया है अथवा नहीं! उन्होंने कहा कि इस संबंध में ज्यादा जानकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केवलारी के द्वारा ही दी जा सकती है।
इधर, जब इस संबंध में एसडीओपी केवलारी काशीराम कर्वेती से चर्चा की गयी तो समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में यह बात नहीं है कि दिलीप पंचेश्वर के द्वारा अपना कार्यभार किसी को सौंपा गया है अथवा नहीं, पर उन्हें लाईन हाज़िर करने के आदेश रविवार को जारी कर दिये गये हैं।
कान्हीवाड़ा पुलिस ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि रविवार को कान्हीवाड़ा में पदस्थ जेएसआई दिलीप पंचेश्वर को थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा से हटाये जाने के आदेश जारी कर दिये गये थे। इसके बाद सोेमवार को सुबह वे किसी के साथ निकले थे। वे कहाँ गये हैं इस बारे में कान्हीवाड़ा थाने में भी कोई जानकारी नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि 06 दिसंबर को पुलिस गश्त के लिये कुछ वाहनों को अधिग्रहित किया गया था। इनमें से वाहन क्रमाँक एमपी 22 बीए 1141 में कुछ लोगों को भरकर सिवनी भेजा गया था। पुलिस पेट्रोलिंग के लिये जो वाहन लगाया गया था उस वाहन का उपयोग, लोगों को सिवनी भेजने लिये क्यों और कैसे किया गया था, यह शोध का ही विषय है!
सूत्रों ने बताया कि इस वाहन में बैठे लोग सिवनी में जिला काँग्रेस कमेटी के कार्यालय और नेताओं से भी मिले थे और उनके द्वारा दिलीप पंचेश्वर को हटाये जाने पर विरोध दर्ज कराया गया था। सूत्रों ने कहा कि शाम लगभग छः बजे यह वाहन कान्हीवाड़ा से रवाना हुआ था। इसके बाद कान्हीवाड़ा से सिवनी के बीच लगे सीसीटीवी फुटेज़ अगर देख लिये जायें तो यह वाहन सिवनी जाता और सिवनी से वापस लौटता दिख सकता है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.