दो लाख रुपए से अधिक कीमत की शराब जप्त

चार आरोपी गिरफ्तार,

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। मुखबिर की सूचना के आधार पर 10 अप्रैल को नगर के तकिया वार्ड में पुलिस ने छापा मारा था जहां से बड़ी मात्रा में शासकीय दुकान में बिकने वाली देसी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया था जिसमें 50 पेटी शराब की जप्ती बनाई गई थी जो की लगभग 450 लीटर से अधिक बताई जा रही है।

क्या है मामला : बताया जाता है कि यह शराब तकिया वार्ड निवासी जय कृष्ण उर्फ भोला पिता राजकुमार रुनीझा के मकान के पीछे बाड़ी से बरामद की गई थी। जिसको पुलिस ने 03 दिन की रिमांड में लेकर पूछताछ जारी रखा गया था जिसमें भोला रुनीझा ने बताया कि उसने उक्त शराब बंडोल देसी शासकीय दुकान के मैनेजर सुधीर पिता प्रसिद्ध सिंह निवासी बिहार से खरीद कर लाया था जिसके बाद पुलिस ने बंडोल से तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिसमें सुधीर पिता प्रसिद्ध बिहार निवासी हीरालाल, कपिल पिता स्वरूप सिंह गंजबासौदा निवासी इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ छपारा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

रिमांड में लेने के बाद कड़ाई से पूछताछ की गई जिस पर आरोपियों की निशानदेही पर जंगल से भी देसी सरकारी दुकान की शराब करीब 12 लीटर जप्त कि गई है सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया इस पूरी कार्यवाही में अब तक शराब ठेकेदार तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाए हैं जो अभी पुलिस की कार्यवाही अधूरी नजर आ रही है बताया जाता है कि भोला ने दो पहिया वाहन के जरिए अपनी घर की बाड़ी में शराब का जखीरा धीरे धीरे इकट्ठा किया था लेकिन पुलिस को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी।

पुलिस अधीक्षक इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करें तो उक्त बीट का इंचार्ज की भी अनदेखी नजर आती है। सूत्र बताते हैं कि बीट इंचार्ज को क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारियां थी लेकिन उसने अनदेखा किया। मुखबिर से थाना प्रभारी को सूचना मिलने के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस पर बीट इंचार्ज की घोर लापरवाही भी सामने आ रही है।

पुलिस के द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में शराब पकड़ने की कार्यवाही की सराहना भी की जा रही है वहीं दूसरी ओर यह बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं छोटी मछलियों को पकड़ने के बाद अब क्या पुलिस बड़ी मछलियों तक पहुंच पाएगी यानी पुलिस ने शराब दुकान के मैनेजर को तो गिरफ्तार क्या पुलिस इस बात का पता लगा पाएगी इस पूरेेे मामले में शराब ठेकेदार की क्या भूमिका है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.