(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शक्ति के रूप में माता दुर्गा के विभिन्न रूपों की उपासना के पर्व नव रात्रि पर्व पर गरबा महोत्सव का चलन जिला मुख्यालय में पिछले सालों से काफी बढ़ गया है। इस साल पहली बार लाईव गरबा आर्केस्ट्रा का आयोजन भी किया जा रहा है।
जबलपुर रोड स्थित वाटिका सेलिब्रेशन के संचालक संतोष चौरसिया ने बताया कि इस बार महानगरों की तर्ज पर सिवनी शहर में पहली बार लाईव गरबा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह पारिवारिक वातावरण में किया जाएगा।
संतोष चौरसिया ने बताया कि इस आयोजन को जबलपुर रोड पर सेंट फ्रांसिस स्कूल के आगे वाटिका सेलिब्रेशन लॉन में 30 सितंबर से 06 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके लिए अनुभवी गरबा प्रशिक्षकों की व्यवस्था किए जाने की बात भी उनके द्वारा कही गई है।
उन्होंने बताया कि गरबा के दौरान रिकार्डेड गाने बजाने के स्थान पर लाईव आर्केस्ट्रा की व्यवस्था ठीक उसी तरह की जा रही है जिस तरह महानगरों में की जाती है। इस मामले में अधिक जानकारी के लिए 9425175877 पर संपर्क किया जा सकता है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.