तरह तरह के कमेंट कर रहे कलेक्टर की फेसबुक वाल पर!
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। सर, जैसे ही एक्जाम होंगे ट्वल्थ के, लॉकडाऊन लगा दीजिए, बड़ी मेहरबानी होगी, कुछ पढ़ा लिखा नहीं है मैने. . . यह कमेंट जिला कलेक्टर सिवनी के फेसबुक हेण्डल पर 25 पॉजिटिव मरीज मिले, 17 हुए स्वस्थ, जिले में 93 एक्टिव केस शीर्षक से 02 अप्रैल को डली एक पोस्ट में विशाल परते नामक व्यक्ति की फेसबुक आईडी से कमेंट लिखा गया है।
जिला कलेक्टर सिवनी का फेसबुक पर आफीशियल पेज है। इसे कौन हेण्डिल करता है इस बात की जानकारी शायद किसी को भी नहीं है। जिलाधिकारी के फेसबुक पेज पर जब भी कोई कमेंट डाला जाता है तो उसके जवाब में कोविड से संबंधित एकाध फोटो आदि पोस्ट कर दिया जाता है।
जिलाधिकारी कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि संचार क्रांति के इस युग में जिलों के प्रशासनिक प्रमुखों को उनके सोशल मीडिया के एकाऊॅट्स को दिन में कम से कम एक बार तो रिव्यू करना ही चाहिए, इसमें अधिकारियों को बेहतरीन सुझाव भी मिल सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी के द्वारा कमेंट किया गया है तो उसका जवाब उसी तारतम्य में दिया जाना चाहिए, वस्तुतः ऐसा होता दिख नहीं रहा है।
बहरहाल, जिलाधिकारी के द्वारा 02 अप्रैल को डाली गई इस पोस्ट पर विशाल परते नामक व्यक्ति के द्वारा सर, जैसे ही एक्जाम होंगे ट्वल्थ के, लॉकडाऊन लगा दीजिए, बड़ी मेहरबानी होगी, कुछ पढ़ा लिखा नहीं है मैने. . ., इसके जवाब में कलेक्टर सिवनी के द्वारा (संभवतः उनके द्वारा फेसबुक हेण्डल करने वाले व्यक्ति ने) विशाल परते का नाम लिखकर उल्लेख किया है कि नागरिकों से अपील है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड 19 वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। मास्क या गमछा अवश्य पहनें। सोशल डिस्टेंससिंग का पालन करें। साबुन या सेनीटाइजर से बार-बार हाथ साफ करें। होम कोरोनटाइन/होम आइसोलेशन का पालन करें। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम संबंधी व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें एवं अप्रिय स्थिति का सामना करने से बचें। इसके अलावा एक फोटोयुक्त संदेश भी डाला गया है।
जिलाधिकारी कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से कहा कि जिले के उन अधिकारियों जिनके आफीशियल फेसबुक पेज बने हैं, उन्हें इसकी समीक्षा करते हुए जो भी कमेंट लिखा जा रहा है उसका उसी संदर्भ में जवाब देना चाहिए ताकि लोगों की उत्सुकता की शांति हो सके।