समनापुर में धड़ल्ले से बिक रही शराब

 

(ब्यूरो कार्यालय)

कान्हीवाड़ा (साई)। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोकररांजी के अंतर्गत ग्राम समनापुर में धड़ल्ले से अवैध शराब बेची जा रही है। इस मामले को लेकर ग्राम की दर्जन भर महिलाएं कलेक्टर एवं एसपी के पास पहुँचीं। महिलाओं का कहना है कि गाँव में अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे पति द्वारा नशा कर घर में लड़ाई – झगड़ा किया जा रहा है। महिलाओं ने कार्यवाही की माँग की है।