इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा एवं सोने की खरीददारी
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। इस बार अक्षय तृतीया का महापर्व 07 मई को मनाया जायेगा। इस वर्ष महा संयोग बन रहा है जो कि सभी के लिये बेहद शुभ है।
इस बार अक्षय तृतीया का महापर्व मंगलवार को मनाया जायेगा। माना जाता है कि इस दिन बिना किसी मुहूर्त के कोई भी शुभ काम आराम से किया जा सकता है। वैसे इस धारणा की भी एक खास वजह है। दरअसल, शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि में जब सूर्य और चन्द्रमा अपने उच्च प्रभाव में होते हैं और जब उनका तेज सर्वाेच्च होता है, उस तिथि को हिन्दू पंचांग में बेहद शुभ माना जाता है। इस शुभ तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है।
सनातन मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया की तिथि को बेहद शुभ माना जाता है। इस वर्ष महा संयोग बन रहा है जो कि सभी के लिये बेहद शुभ है। इस वर्ष सूर्य, शुक्र, राहू और चंद्र अपनी सबसे उच्च राशि में होंगे। इससे पहले साल 2003 में ऐसा अद्भुत संयोग बना था। इस दिन सोने की लक्ष्मी पूजन और खरीददारी करने का रिवाज है। ऐसा माना जाता है इससे घर में लक्ष्मी देवी की कृपा बनी रहती है जिस वजह से कभी धन की कमी नहीं होती है।
अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त : 07 मई को सुबह 05ः40 से आरंभ होकर 12ः17 बजे तक।
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त : इसक लिये अभिजीत मुहूर्त सुबह 11ः51 से 12ः43 बजे तक, अमृतकाल दोपहर 01ः17 से 02ः52 बजे तक रहेगा।
इस दिन जरूर करें ये दान : इस दिन दान देना सबसे ज्यादा पुण्य कमाने वाला बताया गया है। इस दान को गर्मी के मौसम के अनुसार देना श्रेयस्कर होता है। अमूमन अक्षय तृतीया पर पंखे, छतरी, पानी, मिष्ठान, फल आदि दान श्रेष्ठ माना गया है। इसके अलावा शक्कर, खरबूजा, तिल, घी, वस्त्र, चाँदी, नमक सहित अन्य वस्तुएं ब्राह्मणों को दान करने से मन शांत रहता है और धन की चिंता नहीं सताती है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.