एथेलेटिक संघ के तत्वाधान में हुई मैराथन दौड़

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला एथेलेटिक संघ के तत्वाधान में शाम 05 बजे फुटबॉल ग्राऊन्ड में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में अतिथी के रूप में रजवाड़ा के संचालक मनीष अग्रवाल एवं झनक तिवारी, पुष्पा मेंहदीरत्ता शामिल थी। आयोजन के दौरान 1600 मीटर 800 मीटर एवं 400 मीटर की दौड़ आयोजित की गई। इस आयोजन को संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल एवं सचिव संजय शर्मा तथा फुटबॉल संघ के सचिव एमके नेमा, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक पुनीत गोयल, आरपी मिश्रा सहित अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.