सीएए के विरोध में उमड़ा जनसैलाब

 

युवाओं में दिखा जमकर जोश, जमकर हुई नारेबाजी

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। नागरिका संशोधन विधेयक और एनआरसी के विरोध में शुक्रवार को रैली निकाली गयी। रैली में लगभग आठ से दस हजार लोगों ने शिरकत की। बस स्टैण्ड से आरंभ हुई रैली में युवाओं का जोश देखने लायक था। इस रैली में प्रत्येक आयुवर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया।

ज्ञातव्य है कि सीएए के विरोध में बस स्टैण्ड पर 36 घण्टे का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में अलमहा स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस दौरान धरना स्थल पर सीएए के विरोध के कारणों को भी गिनाया जाता रहा।

शुक्रवार को उर्दू स्कूल परिसर के मैदान पर लोगों का जमावड़ा बारह बजे के आसपास होना आरंभ हुआ। उर्दू स्कूल से शालीनता के साथ नारेबाजी करते हुए रैली बस स्टैण्ड, दलसागर के मुहाने से बीएसएनएल कार्यालय होते हुए गांधी भवन के आगे तिकोना पार्क पहुँची। वहाँ से रैली वापस बस स्टैण्ड पहुँचकर समाप्त हुई।

दोपहर लगभग तीन बजे रैली आरंभ हुई। रैली में शामिल लोग अपने – अपने हाथों में तिरंगा लेकर सीएए और एनआरसी के विरोध में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ते रहे। इस दौरान पुलिस के साथ ही साथ प्रदर्शन में शामिल लोगों के द्वारा यातायात सुचारू रूप से चलता रहे इसलिये व्यवस्थाएं बनायी जाती रहीं।

इन्होंने रखी जनता के बीच बात : इस दौरान सीएए के विरोध में याह्या आरिफ कुरैशी, डी.डी. वासनिक, राजा बघेल, मोहन चंदेल, नरेंद्र अग्रवाल, सईद अहमद कुरैशी, हाजी सोहेल पाशा, राजेंद्र जैसवाल, संतीश पंद्रे, इमरान पटेल, ओम प्रकाश बुर्डे सहित अनेक नेताओं ने अपनी बातें रखीं।