धूमधाम से निकला माता महाकाली चल समारोह

 

(ब्यूरो कार्यालय)

धूमा (साई)। महाकौशल की पहचान बन चुका धूमा की माता महाकाली का चल समारोह रविवार को निकाला गया। चल समारोह में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। चल समारोह में पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र आदि के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी।

बताया गया है कि शीतला माई महाकाली महोत्सव के तत्वावधान में लगभग 33 वर्षों से माता महाकाली का चल समारोह शरद पूर्णिमा के अवसर पर निकाला जा रहा है। नवरात्र पंचमी के दिन विधि विधान से पूजा – अर्चना के बाद माता की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इसके बाद प्रतिदिन पूजन – अर्चना आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। महाकौशल का यह इकलौता चल समारोह है, जो शरद पूर्णिमा को निकलता है और इसमें बड़ी संख्या में लोग शिरकत करते हैं। चल समारोह दोपहर लगभग दो बजे प्रारंभ हुआ।

शीतला माई से होते हुए चल समारोह, पुराना बस स्टैण्ड, अंबेडकर वार्ड, गोटेगाँव तिराहा से वापस होकर माँ धूमावती मंदिर, पूराना थाना, रेंज ऑफिस से कहानी रोड में निकला। चल समारोह देर रात तक चलता रहा। देर रात माता की प्रतिमा को कहानी रोड स्थित बड़ा तालाब में विसर्जित किया गया। इसके पूर्व धूमा के जिस रास्ते से चल समारोह निकला, वहाँ अतिशबाजी और तोपों से फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।

सुबह से देर शाम तक चला भण्डारा, लगे 21 स्टॉल : इस अवसर पर सुबह सात बजे से भण्डारा आरंभ हो गया। लगभग 21 स्टाल लगे थे, जहाँ से श्रद्धालु भण्डारा प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। भण्डारा में खीर, पूड़ी, पुलाव, मीठा, हलुआ, चाय, आलूबण्डा आदि की व्यवस्था की गयी थी। इसमें धूमा के सभी दुर्गाेत्सव समिति के अलावा नगर के प्रतिष्ठित लोगों ने सहयोग किया।