(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। 65वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन सिवनी मुख्यालय के मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ मैदान पर जिला जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त सतेन्द्र सिंह मरकाम एवं क्रीड़ा अधिकारी बी.डी. कोहली, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आर.पी. बोरकर की उपस्थिति में किया जा रहा है।
इंदौर, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, होशगांबाद सहित अनेक संभाग से आयी हुईं टीमों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में असद खान, रूचि वानखेड़े, देवेन्द्र ठाकुर सहित अनेक लोग शामिल हुए। राष्ट्रीय हॉकी कोच भी शामिल हुए जिनमें फरोग अलवी, देवेन्द्र ठाकुर, राकेश श्रीवास, रूचिका वानखेड़े, मुकेश राठौर आदि शामिल हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.