अस्पताल के साथ ही मण्डी में दिया जाये ध्यान!

 

 

व्यापारियों ने माल भीगने, खराब होने की दी दुहाई!

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और चिकित्सकों की कमी से जूझते जिला अस्पताल के कायाकल्प पर व्यापारियों ने संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से अपील की है कि इसके साथ ही साथ नागपुर नाके पर स्थित थोक सब्जी मण्डी में व्यापारियों की दुर्दशा पर भी ध्यान दिया जाये।

ज्ञातव्य है कि 19 मार्च को संगीनों के साये में नगर पालिका के बाजू से नागपुर नाके में स्थानांतरित करायी गयी थोक सब्जी मण्डी में व्यवस्थाएं कराने का भरोसा प्रशासन के द्वारा दिया गया था। चार माह बीत जाने के बाद भी नयी थोक सब्जी मण्डी में व्यवस्थाएं पूरी तरह लड़खड़ा चुकी हैं।

व्यापारियों का कहना है कि नयी सब्जी मण्डी को प्रशासन के द्वारा पूरी तरह बिसार दिया गया है। यहाँ पर एक नाका लगाया जाकर अवैध वसूली की जा रही है। नियमानुसार यहाँ उन व्यापारियों, जो माल बेचते हैं से कर वसूली की जाना चाहिये, किन्तु जो छोटे व्यापारी यहाँ से माल खरीदकर जा रहे हैं, उनसे अवैध वसूली की जा रही है। उन्हें किसी तरह की रसीद भी नहीं दी जा रही है।

व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा जिस तत्परता के साथ जिला अस्पताल के कायाकल्प का काम किया जा रहा है उसी तत्परता के साथ नयी थोक सब्जी मण्डी का भले ही कायाकल्प न किया जाये पर वहाँ कम से कम इतनी व्यवस्थाएं तो बना दी जायें कि व्यापारी यहाँ रात को अपना माल निश्चिंत होकर रख सकें।

व्यापारियों की मानें तो रात को व्यापारियों को अपना माल समेटकर अपने साथ अपने ठिकाने पर ले जाकर सुरक्षित रखना पड़ रहा है। इतना ही नहीं दिन में अगर बारिश होती है तो उनकी सब्जी की बोरियां पूरी तरह गीली हो जाती हैं। अगर उनकी सब्जी, प्याज, लहसुन आदि उस दिन नहीं बिकता है तो उसके खराब होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं।

व्यापारियों ने सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन, फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक दिनेश राय, योगेंद्र सिंह, राकेश पाल सिंह और अर्जुन सिंह काकोड़िया सहित जिला प्रशासन से अपील की है कि व्यापारियों की इस समस्या पर तत्काल इसलिये भी ध्यान दिया जाना चाहिये क्योंकि अभी बरसात का आगाज़ हुआ है और पूरी बरसात का सीजन अभी बाकी है।