(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में बुधवार 26 मार्च को नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा की विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक संपन्न हुई।बैठक में शाला की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा के साथ ही साथ सुविधाओं के उन्नयन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये गये।
बैठक में विद्यालय की खेल गतिविधियों के उन्नयन को लेकर 400 मीटर ट्रेक निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से एस्टीमेट प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तरह शाला परिसर में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर सुश्री जैन ने बैठक के पूर्व संपूर्ण शाला परिसर एवं हॉस्टल तथा मेस का भी अवलोकन किया। उन्होंने शाला में अध्ययनरत बच्चों के लिए होमगॉर्ड तथा एनडीआरएफ की टीम से समन्वय बनाकर आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन करने के भी निर्देश दिये हैं।
इसी तरह छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस गतिविधियों तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने के लिए निर्देशित किये हैं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एस कुमरे, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर सहित अन्य सबंधित अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.