लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत स्वीप पार्टनर विभागों की बैठक संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में स्वीप गतिविधियां संपादित किये जाने हेतु 25 स्वीप पार्टनर विभागों की बैठक का आयोजन 12 मार्च को कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती मंजूष विक्रांत राय द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से समस्त स्वीप पार्टनर विभागों के प्रमुखों को जिले में की जाने वाली स्वीप गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गयी।

लोकसभा निर्वाचन हेतु जिले में तैयार किया गया थीम बैस्ड साप्ताहिक स्वीप कैलेण्डर की जानकारी देते कैलेण्डर अनुसार साप्ताहिक गतिविधियां आयोजित किये जाने एवं की गयी गतिविधियों के फोटोग्राफ एवं डाक्युमेंटेशन को विकास खण्ड स्तरीय स्वीप नोडल के माध्यम से जिला स्वीप नोडल कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रत्येक शासकीय कार्यालयों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाकर प्रत्येक सप्ताह मतदाता जागरूकता हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके साथ ही समस्त कर्मचारियों से संकल्प पत्र के माध्यम से स्वयं एवं अपने से जुड़े हुए लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक शासकीय कार्यालय में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर, बैनर लगाये जाने हेतु कहा गया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर लगाये जायें साथ ही शहर के एक या दो व्यस्ततम स्थानों पर टीवी के माध्यम से ऑडियो, वीडियो के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायें। कचरा गाड़ियों, टिप्पर वाहनों में मतदाता जागरूकता गीत बजाया जाने के लिये निर्देशित किया गया। विगत चुनाव में कम वोटर टर्न ऑउट वाले बूथों का चिन्हांकन किया गया है, इन बूथों में विशेष स्वीप गतिविधियां चलाकर, मतदान प्रतिशत जिले के औसत के बराबर करने हेतु प्रयास किये जायंेगे।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिला मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आँगनबाड़ी केन्द्रों एवं आशा कार्यकर्त्ता के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य परीक्षण कैम्पों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वाहनों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टीकर, पोस्टर, बैनर चस्पा किये जायें। विधान सभा विकास खण्ड स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी एवं सहायक स्वीप नोडल अधिकारियों को बूथ लेवर अवेयरनेस ग्रुप, चुनावी पाठशाला को क्रियाशील करते हुए प्रत्येक बूथ पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने एवं प्रत्येक विकास खण्ड में मेगावाईवेंट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट मशीनों का प्रदर्शन किया जाकर प्रत्येक सप्ताह निर्धारित प्रपत्र में जानकारी अनिवार्यतः प्रत्येक शुक्रवार को उपलब्ध कराने हेतु कहा गया।