वनग्राम कर्माझरी के विस्थापन को लेकर बैठक संपन्न

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में वनग्राम कर्माझरी के विस्थापन कार्यवाही को लेकर बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।

इसमें वनमण्डल अधिकारी दक्षिण वनमण्डल पी.पी. टिटारे, पेंच टाईगर रिज़र्व उप संचालक श्री सिरसैया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे, अनुविभागीय अधिकारी कुरई कामेश्वर चौबे, अनुविभागीय अधिकारी दक्षिण वन मण्डल एल.के. वासनिक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

बैठक में पेंच टाईगर रिज़र्व बफर जोन में आने वाले वन ग्राम कर्माझिरी की विस्थापन को लेकर पेंच टाईगर रिज़र्व उप संचालक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय उद्यान में वन विकास एवं वन्य प्राणी संरक्षण के उद्देश्य से पेंच बफर जोन के वनग्राम कर्माझरी को विस्थापित किया जाना है। इसमें निवासरत 136 परिवारों को निकट ग्राम जोगीवाड़ा में विस्थापित करने की कार्ययोजना तैयार की गयी है जिसमें रहवासियों द्वारा भी सहमति दी गयी है। उन्होंने बताया कि विस्थापित परिवारों को आर्थिक सहायता एवं सुव्यवस्थित पुर्नवास व्यवस्था का विकल्प दिया।

कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा कार्ययोजना का अवलोकन करने के उपरांत पेंच टाईगर रिज़र्व के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कर्माझरी ग्राम वासियों के विस्थापन की सुव्यवस्थित कार्य योजना बनायी जाये। ग्राम जोगीवाड़ा के चिन्हाकित स्थान को सुविधाजनक रहवासी क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाये जिसके लिये हाउसिंग बोर्ड से विधिवत रूप से प्लानिंग करवाकर ग्राम कर्माझरी में रहने वाले परिवारों के निवास एवं कृषि भूमि की व्यवस्था करायी जाये।

उन्होंने चिन्हांकित स्थान के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को मनरेगा तहत तालाब निर्माण, शांतिधाम निर्माण, खेल मैदान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उप स्वास्थ्य केन्द्र, कार्यपालन यंत्री पीएचई को नल-जल योजना, महिला एवं बाल विकास एवं शिक्षा विभाग को आँगनबाड़ी केन्द्र एवं माध्यमिक स्कूल तथा सहायक आयुक्त आदिम जाति कलयाण विभाग को सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये तथा एमपीईबी को विद्युत कनेक्शन हेतु प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये।