(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। इस साल अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण तबाह हुई फसल को लेकर किसानों में रोष और असंतोष पनप रहा है। किसानों को एकजुट कर गैर राजनैतिक तौर पर आंदोलन करने के लिये एक बैठक का आयोजन कृष्णा लॉन में ब्रहस्पतिवार को किया गया है।
किसानों ने बताया कि किसान परेशान हैं, उन्हें राहत देने के स्थान पर अब तक किसानों के मक्के की फसल का पंजीयन तक आरंभ नहीं कराया गया है। वही दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गयी है। राज्य सरकार द्वारा 02 लाख तक का कर्ज माफ़ करने का वादा भी अब तक पूरा नहीं किया गया है। पिछले साल का गेहूँ और धान का बोनस भी अभी तक नहीं प्रदान किया गया है।
इस तरह की माँगों को पूरा कराने की रणनीति एवं सुझाव हेतु एक बैठक 26 सितंबर को लूघरवाड़ा स्थित कृष्णा लॉन में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी है। इस बैठक के आयोजकों ने बताया कि यह बैठक पूरी तरह गैर राजनैतिक रहेगी। आयोजकों ने इस बैठक में उपस्थित होने की किसानों से अपील की है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.