कब्रस्तान हेतु भूमि के लिये सौंपा ज्ञापन

 

 

चार माह पानी से गुजरना पड़ता है अंतिम यात्रा के दौरान!

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। पुण्य सलिला बैनगंगा नदी पर बने संजय सरोवर परियोजना के अंग और एशिया के मिट्टी के सबसे बड़े बांध भीमगढ़ में बारिश के दौरान पानी भरने के दौरान बैक वाटर में छपारा में कब्रस्तान का मार्ग डूब जाता है। ऐसे में लोगों को अंतिम यात्रा के दौरान पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

इसी बात को लेकर मुस्लिम और मसीही समाज के द्वारा कब्रस्तान के लिये भूमि मुहैया कराने की माँग को लेकर छपारा के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। दोनों ही समुदाय के लोगों के द्वारा प्रशासन से जमीन की उपलब्धता तत्काल कराने की माँग की गयीहै।

लोगों ने बताया कि छपारा में भीमगढ़ बांध के बैक वाटर से मसीही और मुस्लिम समुदाय का कब्रस्तान पूरी तरह डूब जाता है जिससे अंतिम संस्कार में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में मसीही समाज और मुस्लिम समाज के द्वारा सरकारी भूमि को चिन्हित किया जाकर उसे मुहैया कराने की माँग प्रशासन से की गयी है।

इस मौके पर जमील खान, संजय मसीह, माइकल जॉन, अखिलेश अवधिया, गफ्फार खान, वारिस कुरैशी, पिंटू खान, दिलदार खान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।