लखनवाड़ा में अवैध शराब रोकने सौंपा ज्ञापन

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिले से उद्गमित पुण्य सलिला बैनगंगा के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है लोग इसे प्रदूषित करने से बाज नही आ रहे है। भले ही लोग इसमें स्नान करके अपने आपको पापों से मुक्त करने की बात कर रहे हों लेकिन जिस तरह से इसे प्रदूषित किया जा रहा है वह चिंता का विषय है।

इस आशय का एक ज्ञापन स्थानीय निवासियों के द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने कहा है कि कुछ लोगों के द्वारा सिवनी शहर से शराब ले जायी जाकर यहां अवैध रूप से बेची जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि बैनगंगा के लखनवाड़ा घाट पर कई दिनों से शराब का व्यापार चल रहा है ग्रामवासियों ने शराब का व्यापार करने वाले लोगों को यह कार्य बंद करने के लिए विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया, लेकिन लोगों के अनुरोध को यह व्यापारी कायरता समझ रहे है और उनकी बात को अंदेखा कर रहे है।

ग्रामीणों ने बताया कि कतिपय लोगों के द्वारा बैनगंगा के तट पर शराब के साथ – साथ मांस का सेवन कर अवशेष वहीं छोड़ दिए जाते हैं। मांस के इन अवशेषों को पक्षियों द्वारा यहां वहां बिखरा दिया जाता है, जिससे श्रृद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामवासियों ने बताया कि घाट से लगे बैनगंगा रेस्टारेंट संचालक बोरन बघेल विगत कई वर्षाे से यहां पर शराब का कारोबार कर रहा था जिसे समझाईश के बाद यहां पर शराब बिकना बंद हो गई किंतु राजेन्द्र सनोडिय़ा, बुद्धिलाल कतिया दोनों ग्राम पिंडरई के निवासी है के द्वारा अवैध रूप से यहां पर शराब का कारोबार प्रारंभ कर दिया गया है। जिसकी शिकायत लोगों ने जिला कलेक्टर से की है।

लोगों का कहना है कि शराब के कारण यहां के युवा दिशाभ्रमित हो रहे है और नशे में लिप्त हो रहे लखनवाड़ा घाट में माता,बहनों एवं श्रृद्धालुओं को भी इनके कारण परेशानी हो रही है। इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की मांग ग्राम के ब्रज बहादुर, प्रदीप, यशोदा, नीलेश उईके, विजय, बसंत बघेल, रमेश, निखलेश, विशाल यादव, धर्मेन्द्र, आकाश सहित अनेक लोगों ने एक आवेदन जिलाधिकारी को सौंपा है।