आज आएंगे प्रभारी मंत्री पांसे

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मत्री सुखदेव पांसे 28 अगस्त को सिवनी जिले के प्रवास में रहेंगे।

मंत्री श्री पांसे 28 अगस्त को मुलताई (जिला बैतूल) से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे सिवनी पहुँचेंगे तथा दोपहर 12.00 बजे जनपद पंचायत सिवनी के ग्राम पंचायत कारीरात में गौशाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे तथा मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रभारी मंत्री सुखदेव पासें दोपहर 01.00 जिला चिकित्सालय सिवनी पहुँचकर शिशु वार्ड का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 01.45 जनपद पंचायत बरघाट के ग्राम खूंट में गौशाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 02.30 बजे मंत्री श्री पासें आपकी सरकार आपके द्वार योजना अंतर्गत बरघाट विकास खण्ड में आयोजित खण्ड स्तरीय शिविर का शुभारंभ करेंगे साथ ही विभिन्न निर्माण कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे शाम 06.00 सिवनी से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.