नाबालिग का नहीं लग पाया सुराग!

 

 

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी प्रदीप उर्फ भूरा

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। खैररांजी से जुलाई में गायब हुई नाबालिग के संबंध में पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी प्रदीप उर्फ भूरा को सिवनी से गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक नाबालिग को खोज पाने में पूरी तरह असफल ही दिख रही है।

केवलारी पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि केवलारी थाने के खैररांजी ग्राम से गायब हुई नाबालिग बालिका के प्रकरण में पुलिस ने एक और आरोपी प्रदीप उर्फ भूरा (22) पिता नोक ंिसह को धर दबोचा है। इस मामले में अब तक गिरफ्तार आरोपियों की तादाद अब चार हो गयी है।

सूत्रों का कहना था कि खैररांजी मामले में लगातार ही असफल रहने के बाद भी पुलिस को उम्मीद है कि नाबालिग को खोज निकालने में पुलिस के हाथों जल्द ही सफलता लगेगी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में गायब नाबालिग के परिजनों से भी पूछताछ की जा सकती है।

सूत्रों ने बताया कि यह मामला जुलाई माह का था। केवलारी पुलिस के द्वारा दलालनुमा लोगों के दबाव में इस मामले को ठण्डे बस्ते के हवाले कर दिया गया था। अक्टूबर माह में जैसे ही जिला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आरोपी के परिजनों की वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग संज्ञान में आयी वैसे ही उन्होंने इस मामले को हल करने के लिये जिले के अपेक्षाकृत बेहतर अधिकारियों को इसके लिये पाबंद कर दिया।

सूत्रों ने कहा कि इस मामले मेें जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा व्यक्तिगत दिलचस्पी नहीं ली जाती तो केवलारी के पुलिस अधिकारियों के द्वारा इस मामले को खुर्द-बुर्द करने की पूरी तैयारी कर ली गयी थी।

सूत्रों ने इस बात की आशंका भी व्यक्त की है कि गायब हुई नाबालिग के बारे में अगर पुलिस को जल्द ही कोई सुराग नहीं मिला तो इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि उसके बालिग होते ही उसे पुलिस के सामने पेश किया जा सकता है।