(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। दक्षिण पश्चिमी मॉनसून ने दक्षिण अण्डमान सागर, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में शनिवार को दस्तक दे दी। यहाँ 20 मई को मॉनसून पहुँचना था लेकिन यह 02 दिन पहले ही पहुँच गया है।
इंडियन मेट्रालॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) अर्थात भारतीय मौसम विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि साउथ अण्डमान सी, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह पर मॉनसून समय से पहले पहुँच चुका है।
बयान में यह भी बताया गया है कि मॉनसून के दस्तक देने की वजह से निकोबार द्वीप समूह में पिछले 48 घण्टों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अण्डमान सी में समय से पहले मॉनसून आने का केरल में उसकी दस्तक की टाइमिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.