जल्द ही बिदाई ले सकता है मॉनसून!

 

 

जाते-जाते भी भिगाने को आतुर है मॉनसून

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। सावन में अपेक्षाकृत कम बारिश के बाद भादों में पूरी तरह सराबोर करने वाला मॉनसून जल्द ही बिदाई ले सकता है। मॉनसून के तेवर देखकर यही लग रहा है कि जाते – जाते भी मॉनसून सिवनी को सराबोर कर जायेगा।

सोमवार को सिवनी में सुबह के वक्त तो धूप खिली पर शाम ढलते – ढलते जमकर बारिश भी हुई। पिछले कुछ दिनों से धूप के तेवर भी तल्ख ही दिख रहे हैं। धूप के साथ हो रही बारिश के कारण आसमान पर इंद्र धनुष के दर्शन भी हो रहे हैं। शहर में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तो कुछ स्थानों पर जमकर बारिश हुई।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से मॉनसून की बिदाई की घड़ी करीब आ गयी है। अब बारिश तो होगी पर लगातार बारिश होने की उम्मीदें कम ही हैं। दिन में घूप खिलने से उमस की स्थिति भी बन रही है।

उमस के कारण लोगों के घरों में कूलर, पंखे एक बार फिर चालू हो चुके हैं। सोमवार को शहर में मौसम रंग बदलता दिखा। दिन में घूप खिली रही तो दोपहर के बाद आसमान पर काले बादलों के डेरे को देखकर लोगों को लगा जबर्दस्त बारिश होगी। इसके बाद शाम को पानी गिरा। आने वाले दिनों में बारिश की फुहारों से लोग दो चार हो सकते हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.