पिछले साल की तुलना में ज्यादा हुई बारिश

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बारिश का आनंद इस बार जिले के लोगों को भले ही न मिल पाया हो पर सरकारी आंकड़े यह कह रहे हैं कि इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा बारिश हो चुकी है।

सोमवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार भू-अभिलेख कार्यालय सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से 19 अगस्त तक कुल 647.6 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त विकास खण्डवार वर्षा की जानकारी के अनुसार 19 अगस्त तक विकास खण्ड सिवनी में 614.4 मिली मीटर, कुरई में 375.0 मिली मीटर, बरघाट में 812.3 मिली मीटर, केवलारी में 717.0 मिली मीटर, छपारा में 776.9 मिली मीटर, लखनादौन में 770.0 मिली मीटर, धनौरा में 562.4 मिली मीटर तथा घंसौर में 553.0 मिली मीटर बारिश हुई है।

विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रकार कुल 5181.0 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष 19 अगस्त 2018 को जिले के सभी विकास खण्डों में कुल 5082.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई थी।