सांसद डॉ.बिसेन बालाघाट जिले के दो दिनी प्रवास पर

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बालाघाट सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन 06 मार्च को रात्रि साढ़े 11 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर रात्रि 01 बजे नागपुर पहुँचेंगे, जहाँ से प्रस्थान कर 07 मार्च को प्रातः 04 बजे वे बालाघाट सर्किट हाउस पहुँचकर विश्राम करेंगे।

यह जानकारी सांसद के निज सचिव सतीश ठाकरे ने देते हुए बताया कि इसी दिन प्रातः साढ़े 10 बजे जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में सुजान धर्मशाला गोंदिया रोड बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीधे प्रसारण के माध्यम से संबोधित परिचर्चा में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि 07 मार्च को ही दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिशा समिति की बैठक में वे शामिल होंगे। दोपहर 03 बजे से सर्किट हाउस में अधिकारियों,, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्त्ताओं एवं आमजनों से भेंट करेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही करेंगे।

सांसद डॉ.बिसेन 08 मार्च को प्रातः 09 बजे बालाघाट से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे कृषि अनुसंधान केन्द्र बडगाँव पहुँचेंगे, जहाँ अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। प्रातः साढ़े 11 बजे ग्राम वरूड़ में सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर डेढ़ बजे रेलवे स्टेशन कटंगी एवं निर्माणाधीन कटंगी से तिरोड़ी रेल मार्ग का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 03 बजे तिरोड़ी में पार्टी कार्यकर्त्ताओं एवं आम नागरिकों से वे भेंट करेंगे।

श्री ठाकरे ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपरान्ह साढ़े 04 बजे भाजपा मण्डल कटोरी अंतर्गत ग्राम सालेवर्डी पहुँचकर कार्यकर्त्ताओं और आमजनों से डॉ.बिसेन भेंट करेंगे। इस दौरान ओला प्रभावित ग्राम गर्राबोड़ी, भण्डारबोड़ी एवं उमली में फसल नुकसानी का जायजा लेने के साथ ही पीड़ित किसानों से वे भेंट करेंगे। डॉ.बिसेन रात्रि 08 बजे प्रस्थान कर रात्रि साढ़े 09 बजे सिवनी पहुँचेंगे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.