सांसद, विधायक करें बैठक, लें व्यवस्थाओं की जानकारी

टोटल लॉक डाऊन के 18 दिन पूरे, जनप्रतिनिधि हैं मौन!

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सिवनी के नागरिक टोटल लॉक डाऊन के कारण 18 दिनों से घरों पर कैद हैं। प्रशासन के द्वारा लोगों को जरूरी सामग्री प्रदाय की जा रही है, पर सांसद, विधायकों का मौन सभी को खल रहा है। सांसद, विधायकों को चाहिए कि वे प्रशासन के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी लें और अपने सुझाव भी दें।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को लगातार ही सिवनी शहर से यह फीडबैक मिल रहा है कि सिवनी शहर में 21 मार्च से लगाए गए टोटल लॉक डाऊन के 18 दिन और 26 मार्च की रात से लगाए गए कर्फ्यू के 12 दिन पूरे हो गए हैं। इस अवधि में गरीब गुरबों के घरों का राशन, किराना आदि समाप्त हो चुका है।

लोगों की मानें तो सब्जी, फल एवं अन्य आपूर्ति वाली चीजों के वाहन मुख्य मार्गों से तो होकर गुजर रहे हैं, पर तंग गलियों में जाने से ये गुरेज ही करते दिख रहे हैं। प्रशासन के द्वारा जिन भी किराना या अन्य प्रतिष्ठानों को अनुमति दी गई है, वह उनके घरों से बहुत दूर है।

जनप्रतिनिधियों को सलाह, अपील, गुजारिश

जनप्रतिनिधि जनता से अपील करते हैं, पर आज समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया जनप्रतिनिधियों से अपील करना चाह रही है। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, डॉ. ढाल सिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय, राकेश पाल सिंह, योगेंद्र सिंह एवं अर्जुन सिंह काकोड़िया सहित सियासी संगठनों भाजपा और कांग्रेस के नुमाईंदों से अपील है कि वे अपने अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करें और जमीनी हालात (अगर उन्हें फीडबैक मिल रहा है तो) से प्रशासन को आवगत कराएं, एवं व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग प्रदान करे।

आश्चर्य ही कहा जाएगा कि टोटल लॉक डाऊन की अवधि के 18 दिन बीतने के बाद भी एक भी जनप्रतिनिधि के द्वारा इस तरह की पहल नहीं की गई है, अगर की भी गई है तो उनके समर्थकों के द्वारा इसकी जानकारी सोशल मीडिया या मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाने का प्रयास नहीं किया गया है।

प्रशासन से अपील

शहर की व्यवस्थाएं सुचारू हैं, इसके लिए जिला प्रशासन को साधुवाद। प्रशासन अगर चाहे तो शहर में 24 वार्ड हैं, हर वार्ड में अगर दो या तीन किराना व्यापारियों को घर पहुंच सेवा की अनुमति दे दी जाए तो व्यवस्थाएं और भी सुलभ हो सकती हैं। इसके लिए हर वार्ड में प्रत्येक किराना दुकान संचालक को तीन लोगों को घर पहुंच सेवा के लिए अधिकृत करने की कार्यवाही की जा सकती है। ये वालियंटियर्स रोज घरों घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर उनकी जरूरतें नोट करें और सामन उनके घरों तक पहुंचाने का प्रबंध कर सकते हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.