फोरलेन की बधाएं होंगी जल्द दूर : सांसद बिसेन

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सिवनी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमाँक 44 (पुराना एनएच 07) के निर्माण में शीघ्र ही तेजी आने एवं सारी बाधाएं हटने की उम्मीद बालाघाट सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन ने जतायी है।

सांसद के निज सहायक सतीश ठाकरे ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के मोहगाँव खवासा खण्ड के किलो मीटर 624.480 से किलो मीटर 653.225 के बीच फोरलेन निर्माण का कार्य जारी है। निर्माण कार्य अगस्त 2020 तक पूर्ण करने की सीमा अवधि है, किंतु निर्माण कार्य में कुछ बाधाएं आने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने बताया कि इन बाधाओं को दूर करने के लिये सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन एवं एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बी.पी. गुप्ता, इंजीनियर रवि प्रकाश ने जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच से भेंट की। जिला कलेक्टर ने विस्तृत तरीके से समस्याओं को सुना और प्राथमिकता से निराकरण करने का भरोसा दिया।

सांसद के निज सहायक सतीश ठाकरे ने बताया कि जिला कलेक्टर के चैंबर में आयोजित बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि कुरई से खवासा के बीच शेष 2825 वृक्षों की कटाई उत्पादन वन मण्डल द्वारा नहीं की जा रही है। इस संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित डीएफओ से चर्चा की गयी। वन मण्डल अधिकारी द्वारा पेंच रिज़र्व पार्क के द्वारा मार्किंग बुक नहीं दिये जाने की समस्या बताने पर जिला कलेक्टर द्वारा पेंच पार्क के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार से दूरभाष पर चर्चा कर मार्किंग बुक देने के निर्देश दिये गये।

एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा खवासा एवं पिण्डकापार (कुरई) में सर्विस रोड एवं टोल प्लाज़ा बनाये जाने हेतु अधिकृत भूमि का कब्ज़ा नहीं मिलने एवं अतिक्रमण की समस्या बताने पर जिला कलेक्टर श्री सिंह द्वारा शीघ्र ही समस्या का निराकरण करने की बात कही गयी। जिला कलेक्टर के समक्ष प्रभावित शासकीय संरचनाओं, धार्मिक संरचनाओं के पुर्ननिर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, पीएचई विभाग को जमा राशि दिलायी जाकर अधिगृहित भूमि दिलाये जाने की माँग रखने पर उन्होंने संबंधित विभाग प्रमुखों से चर्चा कर शीघ्र ही समस्या के समाधान की बात कही। वन विभाग की प्रभावित संरचनाओं गठित कमेटी द्वारा शीघ्र मूल्यांकन कर मुआवजा निर्धारण कराये जाने की माँग पर भी जिला कलेक्टर ने निराकरण के लिये सहमति व्यक्त की।

इस बैठक में एनएचईआई के अधिकारियों ने सबसे बड़ी समस्या यह रखी कि मोहगाँव से कुरई के बीच फ्लाई ओवर में आरसीसी गर्डर रखने में भारी वाहनों के आवागमनों के कारण दिक्कत जा रही है और काम भी प्रभातिव हो रहा है। जब तक दिन में यात्री वाहनों को छोड़कर भारी वाहनों का प्रवेश बंद नहीं किया जायेगा, तब तक काम संभव नहीं है।

सांसद डॉ.बिसेन ने सुझाव दिया कि मोहगाँव में बेरियर लगाकर एवं खवासा में बेरियर लगाकर या तो दिन में भारी वाहनों की आवाज़ाही रोकी जाये या उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया जाये। जिला कलेक्टर ने सांसद डॉ.बिसेन के सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुए इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व पारित एवार्ड की शेष मुआवज़ा राशि एवं वर्तमान में पारित एवार्ड, सद्भावना राशि का वितरण अधिकांश प्रभावितों को कर दिया गया है, किंतु कुछ लोगों ने अभी तक मुआवज़ा नहीं लिया है, जिससे पिण्डकापार (कुरई) एवं खवासा में सर्विस रोड नहीं बन पा रही है। सांसद डॉ.बिसेन ने कहा कि प्रशासन शेष बचे लोगों को मुआवज़ा एवं सद्भावना राशि का वितरण कर देता है तो यह समस्या दूर हो सकती है।

जिला कलेक्टर श्री सिंह ने इस मामले के भी शीघ्र निराकरण हो जाने का भरोसा दिलाया। सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन ने लोगों से अपील की है कि फोरलेन जिले की जीवन रेखा है। फोरलेन के लिये जो भूमि अधिगृहित की गयी है, उसे अतिक्रमण मुक्त कर जिले के विकास में अपना योगदान दें। यह फोरलेन आने वाली पीढ़ियों के लिये विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.